बुधवार, जनवरी 18, 2012

वार्षिक संगीतमाला 2011 - पॉयदान संख्या 16 : तेरे वास्ते मेरा इश्क़ सूफ़ियाना...

वार्षिक संगीतमाला की सोलहवीं पॉयदान पर स्वागत कीजिए जी सा रे गा मा पा के 2010 के विजेता कमल खान का जिन्होंने दि डर्टी पिक्चर में आए अपने इस गीत से खासी लोकप्रियता अर्जित की है। अगर आपने सा रे गा मा पा पिछले साल देखा हो तो आप भली भांति जानते होंगे कि पंजाब के निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आया ये २७ वर्षीय युवक गले से कितना सुरीला है। कार्यक्रम में ऊँचे सुरों पर जब कमल पंजाबी लोकगीतों की तान छेड़ते थे तो लगता था कि मानों हम एक दूसरी दुनिया में ही पहुँच गए हों।

कमल की आवाज़ को फिल्मी पर्दे पर लाने का पूरा श्रेय संगीतकार विशाल शेखर की जोड़ी को दिया जाना चाहिए जिन्होंने पहले 'तीस मार खाँ' और अब 'दि डर्टी पिक्चर' में उसका बखूबी इस्तेमाल किया है। कमल की आवाज़ में इतना दम और हुनर जरूर है कि अगर वो यूँ ही अपनी आवाज़ को तराशते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब वो भारत के 'राहत' बन जाएँगे।

पर इस गीत को इतना मधुर बनाने में कमल के आलावा गीतकार संगीतकार जोड़ी का भी बराबर का हाथ है। मुखड़े के ठीक पहले बजती पियानो की धुन सबसे पहले आकर्षित करती है और फिर आता है मुखड़ा जिसमें गीतकार ने प्रेम को इतने मोहक रूपों में बाँधा है कि पढ़ सुन कर बस वाह या आह ही निकलती है। ज़रा आप भी देखिए ना..

रब की क़व्वाली है इश्क़ कोई
दिल की दीवाली है इश्क़ कोई
महकी सी प्याली है इश्क़ कोई
सुबह की लाली है इश्क़....
गिरता सा झरना है इश्क़ कोई
उठता सा कलमा है इश्क़ कोई
साँसों में लिपटा है इश्क़ कोई
आँखों में दिखता है इश्क़...

गीत के इंटरल्यूड्स में भी हिंदुस्तानी और पश्चिमी वाद्य यंत्रों का संयोजन ने निकली धुन गीत के आनंद को बढ़ा देती है। वैसे क्या आपको पता है ये गीत किसने लिखा है। इस गीत को लिखने वाले हैं रजत अरोड़ा। रजत के गीतकार बनने का सफ़र बहुत कुछ 'रब ने बना दी जोड़ी' वाले जयदीप साहनी जैसा है। इन दोनों ने गीतकार बनने की सीढी पटकथा लेखक बनने के बाद तय की है।

वैसे रजत हमेशा से गीतकार ही बनना चाहते थे। पर मुंबई आने पर उन्हे काम मिला पटकथा लेखक का। टैक्सी नंबर 9 दो 11,  Once Upon A Time in Mumbai और चाँदनी चौक टू चाइना जैसी फिल्मों का पटकथा लेखन करने के बाद जब उन्हे विशाल शेखर ने ये फिल्म बतौर गीतकार पेश की तो वो फूले ना समाए।। रजत कहते हैं कि पटकथा लेखन के बाद गीतों को लिखना और भी सहज हो जाता है क्यूँकि लेखक जानता है कि उसके सृजित किरदार अलग अलग परिस्थितियों में किस भावना से गुजर रहे हैं।

इस गीत में रजत ने नायक के प्रेम को सूफ़ियाना विशेषण दिया है। यानि किसी के प्रेम में ऐसा डूब जाना कि अपने अस्तित्व का पता ही ना चले। विशाल शेखर भी इस गीत को इस फिल्म की सबसे मेलोडियस रचना मानते हैं। तो आइए आनंद लेते हैं इस गीत का..


मेरे दिल को तू जान से जुदा कर दे
यूँ बस तू मुझको फ़ना कर दे
मेरा हाल तू, मेरी चाल तू
बस कर दे आशिक़ाना
तेरे वास्ते मेरा इश्क़ सूफ़ियाना
मेरा इश्क़ सूफ़ियाना ,मेरा इश्क़ सूफ़ियाना


सोचूँ तुझे तो है सुबह,
सोचूँ तुझे तो शाम है
हो ओ.. मंज़िलों पे अब तो मेरी…...
एक ही तेरा नाम है
तेरे आग में ही जल के,
कोयले से हीरा बन के
ख्वाबों से आगे चलके,
है तुझे बताना…..
तेरे वास्ते मेरा इश्क़ सूफ़ियाना.....


साथ-साथ चलते-चलते हाथ छूट जाएँगे
ऐसी राहों में मिलो ना
बातें-बातें करते-करते रात कट जाएगी
ऐसी रातों में मिलो ना
क्या हम हैं, क्या रब है
जहाँ तू है वहीं सब है
तेरे लब मिले मेरे लब खिले
अब दूर क्या है जाना
तेरे वास्ते मेरा इश्क़ सूफ़ियाना....
रब की.........इश्क़

मेरे दिल को तू ....मेरा इश्क़ सूफ़ियाना...


Related Posts with Thumbnails

7 टिप्पणियाँ:

प्रवीण पाण्डेय on जनवरी 18, 2012 ने कहा…

फिल्म तो नहीं सुहायी पर यह गाना बड़ा अच्छा लगा।

Mamta Prasad on जनवरी 18, 2012 ने कहा…

One of my fav. song...:)

Mrityunjay Kumar Rai on जनवरी 18, 2012 ने कहा…

yes, it is super duper song and my favorite as well

Santosh Kumar Diwakaran on जनवरी 19, 2012 ने कहा…

I like this song.

Vijay Yadav ने कहा…

Lekh Aacha laga.

mamta on जनवरी 20, 2012 ने कहा…

nice song

Manish Kumar on जनवरी 22, 2012 ने कहा…

आप सब को गीत अच्छा लगा जानकर खुशी हुई।

 

मेरी पसंदीदा किताबें...

सुवर्णलता
Freedom at Midnight
Aapka Bunti
Madhushala
कसप Kasap
Great Expectations
उर्दू की आख़िरी किताब
Shatranj Ke Khiladi
Bakul Katha
Raag Darbari
English, August: An Indian Story
Five Point Someone: What Not to Do at IIT
Mitro Marjani
Jharokhe
Mailaa Aanchal
Mrs Craddock
Mahabhoj
मुझे चाँद चाहिए Mujhe Chand Chahiye
Lolita
The Pakistani Bride: A Novel


Manish Kumar's favorite books »

स्पष्टीकरण

इस चिट्ठे का उद्देश्य अच्छे संगीत और साहित्य एवम्र उनसे जुड़े कुछ पहलुओं को अपने नज़रिए से विश्लेषित कर संगीत प्रेमी पाठकों तक पहुँचाना और लोकप्रिय बनाना है। इसी हेतु चिट्ठे पर संगीत और चित्रों का प्रयोग हुआ है। अगर इस चिट्ठे पर प्रकाशित चित्र, संगीत या अन्य किसी सामग्री से कॉपीराइट का उल्लंघन होता है तो कृपया सूचित करें। आपकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

एक शाम मेरे नाम Copyright © 2009 Designed by Bie